दैनिक भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । गस्त के दौरान गाजीपुर उपनिरीक्षक रामकृपाल ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ एक वांछित अभियुक्त मनीष मिश्रा पुत्र रामजीत मिश्रा निवासी ग्राम सेवरा मऊ थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बताते हुए उसके खिलाफ स्थानीय थाने में विभिन्न संगीन आपराधिक मामले दर्ज होने व अभियुक्त के पास से दो अदद सुतली बम बरामदगी का दावा किया है।
इसी क्रम में धाता थाना उपनिरीक्षक यशकरन सिंह ने रात्रि गस्त के दौरान एक वांछित अभियुक्त सतीश सोनकर पुत्र रामलाल सोनकर उर्फ पपई सोनकर निवासी ग्राम सोनारी को हिनौता बाईपास के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त स्थानीय थाने से नाबालिग से मारपीट व दुराचार मामले में वांछित था। इसी प्रकार हथगाँव थाना उपनिरीक्षक वशिष्ठ सिंह ने अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त के दौरान एक अभियुक्त कंधई पासवान पुत्र राजकुमार निवासी नाथूपुर मजरे इदरीशपुर थाना हथगाँव को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
वहीं खागा कोतवाली उपनिरीक्षक विवेक कुमार यादव ने रात्रि गस्त के दौरान एक वांछित अभियुक्त जिंतेंद्र कुमार चमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम उमरा थाना खागा को नेशनल हाइवे स्थित उमरा गांव मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को पुलिस ने अपराधी करार देते हुए उसके पास से तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस के बरामदगी का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।