फतेहपुर : सामुदायिक शौचालय हुआ बदहाल, संचालन के नाम पर निकल रहा रुपया

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर देवमई विकासखंड के खरौली ग्राम पंचायत में बना सामुदायिक शौचालय बदहाली में आंसू बहा रहा है। इस शौचालय में फैली गंदगी घर-घर शौचालय बनवाने की जिम्मेदारी लिए अफसरों को नहीं दिखाई दे रही है। वाटर सप्लाई ध्वस्त पड़ी हुई है, टायल्स भी टूटे पड़े हैं। लाखो की लागत से बनाया गया सामुदायिक शौचालय पूरी तरह बदहाल अवस्था मे पड़ा हुआ आस पास भारी गंदगी का अंबार लगा है। जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते स्वच्छ भारत की मंशा धूमिल हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घर-घर शौचालय बनवाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चला रखा है। प्रत्येक सामुदायिक शौचालय के रख रखाव के लिये प्रतिमाह तीन हजार रुपये भी दिया जा रहा है। इस अभियान पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। प्रत्येक घरों में टॉयलेट के निर्माण के अलावा हर एक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। इनके संचालन व रख रखाव के लिए सरकार की तरफ से स्वयं सहायता समूह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें प्रतिमाह 6 हजार का भुगतान भी किया जा रहा है। लेकिन जमीनी स्थिति इतर है सामुदायिक शौचालयों के संचालन के नाम पर भारी बंदरबांट हो रहा है। इस बाबत वीडीओ कैलाश को फोन लगाया गया तो उन्होंने कोई जवाब देना मुनासिब नही समझा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट