
कानपुर। चकेरी के गांधीग्राम में एक युवक का शव नाले में मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस को आशंका है कि शराब के नशे में नाले में गिरने से मौत हुई है जबकि आसपास के लोगों ने शव की स्थिति देखकर हत्या कर शव नाले में फेंके जाने की आशंका जतायी। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। श्याम नगर के गांधीग्राम में जीटी रोड़ किनारे नाले में करीब तीस वर्षीय युवक का शव देखकर इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।
युवक ने जींस और टीशर्ट पहन रखी थी। पहनावे से युवक किसी से अच्छे परिवार का दिख रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। जेब से कुछ पैसे मिले लेकिन कोई आईडी नहीं मिली।पुलिस ने शहर भर के थानों में शव मिलने की सूचना प्रसारित कराकर शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली है। शव को पीएम के लिये भेज कर पहचान की कोशिश की जा रही है।