कल्पतरु ट्रस्ट महिला मंडल ने विद्यालय में किया कन्या पूजन

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहावाद । नगर के किला मोहल्ला स्थित दोनों विद्यालयों में कल्पतरु ट्रस्ट महिला मंडल द्वारा कन्या पूजन कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्पतरु ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खंडेलवाल ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । महिला मंडल की सभी महिलाओं ने विद्यालय के सभी कन्या लांगुर को कतार में बिठाकर सभी को भोजन परोसा जिसमें पूरी सब्जी खीर प्रसादी हलवा चना आदि उनको खिलाया उसके बाद सभी महिलाओं ने कन्याओं को तिलक लगा चुनरी ओढ़ाकर लगभग 51कन्या लांगुरका पूजन किया और कई तरह के उपहार खाद्य पदार्थ पेय पदार्थ पेन्सिल किट क अन्या सामान बच्चों को भेंट स्वरूप दिया । अन्त मे महिल मण्डल की सभी महिलाओं ने कन्याओं व लांगुरों आर्शीवाद लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्ष मे दो वार ही कन्या पूजन करने का मौका मिलता है . जो हर धर मे किया जाता है आज कल्पतरु महिला मण्डल की महिलाओं द्वार 51 कन्या लांगुर को भोजन करा कर उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया । इस अवसर पर कल्पतरु ट्रस्ट के अध्याक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व प्रशान्त राजपूत, गगन तोमर, नवीन चन्देल व महिला मण्डल की महिलाओं मे शालिनी अग्रवात ,संध्या अग्रवाल, निधि अग्रवात, खुशबू अग्रवाल ,सरला राजपूत ,शोभा खण्डेलवाल ,पल्लवी अग्रवाल, नमृता अग्रवाल, सोनिका अग्रवाल, हेमा वंसल ,सुनीता वंसल ,रिंकी अग्रवाल, प्रतिभा चन्देल सहित अन्य महिलायें उपस्थित थी ।
फोटो – उपहार लिये कन्या लांगुर के साथ महिला मण्डल

कम्पोजिट विद्यालय डाहिनी मे हुयी सामान्यज्ञान प्रतियोगिता व परीक्षा फल कार्ड वितरण
शिकोहावाद । नगर क्षेत्र के ग्राम डाहिनी के कम्पोजिट विद्यालयों मे आज सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुरम द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथलेश कुमारी व रामप्रकाश द्वारा सयुक्त रूप से माँ शारदे के 1 चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन का किया गया । प्रतियोगिता का नेतृत्व सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुरम के आदित्य नरायण शर्मा, अवधेश शर्मा, राजेश ने किया । प्रतियोगिता मे विद्यालय के 35 छात्र धात्राओ ने भाग लिया जिसमे समान अंक प्राप्त कर पाँच बच्चे प्रथम व तीन बच्चे द्वितीय तथा छै बच्चे तृतीय स्थान पर रहे । सभी बच्चो को आयोजक टीम ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व उनके अभिवावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया । इसी क्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा परिक्षाफल वितरण किया गया । जिसमे सभी बच्चे अच्छे अंको से उत्तीर्ण रहे । सभी बच्चो ने अपने गुरुजनो के पैर छू कर आर्शीवाद लेकर स्वल्पाहार किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य मिथलेश कुमारी ने कहा ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिये ऐसे कार्यक्रमों से बच्चो का वौद्धिक विकास होता है उन्होंने आयोजन के लिये आयोजक टीम को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर वृजेश बाबू, रागिनी कुलश्रेष्ठ, आकृति यादव, अनुभव पाल, अभिनव सिंह, आभा यादव, संगीता शर्मा, रोहित कुमार, विजय कुमार सहित सभी स्टाफ उपस्थित था ।
फोटो . मेडल व प्रमाण पत्र लिये छात्र छात्रायें व विद्यालय परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें