बहराइच l मिहींपुरवा सेमरी घाटही निवासी संतोष नाग उम्र 42 वर्ष शुक्रवार को लखनऊ जाने के लिए घर से बाइक से निकले थे पर्सी पुरवा गांव से पहले बढ़ाईनपुरवा के पास नाले के करीब खड़ंजे रोड पर बाइक से जा रहे थे कि तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l
मालूम हो कि कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग के मूर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी घटाई निवासी संतोष नाग पुत्र रामनरेश नाग उम्र 42 वर्ष शुक्रवार को लखनऊ जाने के पर्सीपुरवा से बस पकड़ने के लिए मोटरसाइकिल से साथी दीपू वर्मा के साथ निकले थे की झाड़ियों में छुपे तेंदुए ने चलती बाइक पर हमला कर दिया जिससे संतोष के हाथ को नोच लिया जिससे काफी घाव हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
तत्काल सूचना मिलने पर गांव के रामचंद्र चौरसिया पूर्व प्रधान, संतोष कुमार श्रीवास्तव, पंकज पाठक, सुधाकर मिश्रा, वन दरोगा गणेश शुक्ला वनरक्षक बब्बन ने 108 एंबुलेंस से मिहींपुरवा सीएससी भेजा जहां से उन्हें रिफर कर बहराइच भेज दिया गया इस दौरान गणेश शुक्ला वन दरोगा ने बताया कि घटनास्थल पर बाग मित्र कृष्णावती, बाहरी लाल, मनोज कुमार को लगा दिया गया है लेपर्ड द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।