रमजान उल मुबारक के दूसरे जुमे की नमाज़ खुशनुमा माहौल में हुई अदा

हजारों रोजेदारों और मुसलमानों ने की मुल्क में अमनचैन की दुआ
भास्कर समाचार सेवा

इटावा। रमजान उल मुबारक के दूसरे जुमे की नमाज शहर की विभिन्न मस्जिदों में उत्साह के साथ अदा हुई, मौलानाओं, उलेमाओं सहित हजारों रोजेदारों और मुसलमानों ने नमाज के बाद मुल्क में अमनचैन की दुआ की।
रमजान उल मुबारक दूसरे जुमे की नमाज के।लिए रोजेदारों और मुसलमानों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दीं थीं, मुस्लिम समाज के बुजुर्ग, नवयुवक और बच्चों ने जहां शहर की विभिन्न मस्जिदों में रमजान के दूसरे जुमे की नमाज खुशनुमा माहौल में अदा की वहीं महिलाओं ने अपने अपने घरों पर जुमे की नमाज अदा की। शाही मस्जिद में हाफ़िज़ एजाज़ अहमद, सिंग्नल वाली मस्जिद में मुफ़्ती अनस नूर, मस्जिद पंजाबियान कटरा शहाब खां में मौलाना ज़ाहिद रज़ा, मस्जिद काली कबरें में हाफ़िज़ मुहम्मद नसीर, मस्जिद शाहगंज में मौलाना वाजिद अली, मस्जिद जिन्नातों वाली में हाफ़िज़ तौसीक़ अली, मस्जिद हिसामुद्दीन में मौलाना अफ़्फ़ान शम्सी, शाही जामा मस्जिद में मौलाना अब्दुल्लाह असरी, मस्जिद पक्का तालाब में हाफ़िज़ फ़ैज़ान चिश्ती, मस्जिद इस्लामिया बोर्डिंग में हाफ़िज़ शकील अहमद, मस्जिद अक़्सा रामगंज ढाल में मौलाना तौफीक चिश्ती ने नमाज पढ़ाई। इसके अलावा मस्जिद कचहरी, मस्जिद सराय कटरा सेवा कली, मस्जिद बुलाक़ी, मस्जिद कुरैशियान नया शहर, मस्जिद दरगाह वारसी, मस्जिद कटरा पुर्दल खां, मस्जिद गाड़ीपुरा, मस्जिद स्टेशन रोड, मस्जिद रामगंज, मस्जिद पचराहा, मस्जिद शेख जलाल, मस्जिद स्टेशन रोड, मस्जिद गाड़ीपुरा, मस्जिद शाहगंज, मस्जिद जिन्नातों वाली, मस्जिद साबितगंज, मस्जिद मोहल्ला अड़ाड़ स्टेशन रोड, सहित अनेक मस्जिदों में जुमे की नमाज हुई। नमाज के बाद रोजेदारों सहित हजारों नमाजियों ने मुल्क में अमनचैन की दुआ की।
अंजुमन हैदरी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी ने बताया कि शिया समुदाय की घटिया अज़मत अली स्थित जामा मस्जिद पंजतनी में मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा ने रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा कराई। शाम को मस्जिद पंजतनी इटावा में रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें रोजेदारो ने भाग लिया, इसके बाद मस्जिद में कुरान की तिलावत की गई। अल्हाज़ कमर अब्बास नकवी, हाजी अरशद मरगूब, राहत अक़ील, शावेज़ नक़वी, कारी सरफराज आलम, मौलाना तारिक शम्सी, खादिम अब्बास, मो. अब्बास, हाजी गुड्डू मंसूरी, हाजी अजीम वारसी, सलीम रज़ा, तनवीर हसन, राहत हुसैन रिज़वी, वाई के शफी, वहाज अली निहाल, जैनुल आबेदीन, शफी अहमद, मो. मियां, कामरान खान, तसलीम रजा, डॉ. अयाज अली, अली मेहदी, इबाद रिज़वी, हाजी फजल यूसुफ, सहित नमाजियों ने अल्लाह से मुल्क में अमनचैन की दुआ की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें