भाजपा पिछड़ों की हितेषी है तो जातिय जनगणना क्यों नहीं हो रही
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा एवं जिला प्रवक्ता वाचस्पति दुबे ने कहा जनवरी में एक घटना हेडन वर्ग की हुई थी जिसमें एक पेपर रिलीज हुआ जिसकी वजह से देश के सबसे अमीर व्यक्ति अडानी का शेयर तेजी से गिरा उसी समय अडानी के खाते में 20 हजार करोड रुपए कहां आये इन सवालों का जवाब न तो भाजपा का कोई नेता और न ही प्रधानमंत्री दे पा रहे हैं।
उन्होंने कहा उल्टा यह कहा जा रहा है की अडानी पर हमला भारत पर हमला है राहुल गांधी ने प्रेस के माध्यम से सवाल पूछे थे और आज उन्हीं सवालों को लेकर आपके सामने आया हूं उन्हीं सवालों का जवाब हमें लेना है की वह 20 हजार करोड़ों रुपए किसका है यह शैल कंपनियां किसकी थी और जब कंपनी के शेयर गिर रहे थे और जब 80 प्रतिशत शेयर गिर गया था तब हमारे एसबीआई तथा एलआईसी के पैसे किसके आदेश पर अडानी की कंपनियों में लगाया जा रहा था यह बड़े सवाल है जिनका जवाब आप के माध्यम से मोदी सरकार से लेना चाहते हैं नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसी जो पिछड़ी जाति से नहीं आते हैं भाजपा मुद्दे को भटकाने का काम कर रही है पिछड़ों को लेकर भाजपा की सोच जगजाहिर है यदि भाजपा पिछड़ों की हितेषी है तो अब तक देश में जातिय जनगणना क्यों नहीं कराई भाजपा केवल अडानी के मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, सुधीर शर्मा, अवनीश वर्मा, सरवर अली, आनंद दुबे उपस्थित रहे।