बच्चों को मोबाइल छोड़ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए – एसपी सिटी


रेड बुल ग्लोबल स्कूल का वार्षिक परिणाणम एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। रेड बुल ग्लोबल स्कूल का वार्षिक परिणाम एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने छात्रों को प्रमाण पत्र ,ट्राफी मेडल प्रदान किए। इस मौके पर विद्यालय ट्रस्ट के चेयरमैन ,ट्रस्टी, प्रबंधक निर्देशिका एवं प्रधानाचार्य तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सभासद/अध्यक्ष पटेल विचार मंच आशीष पटेल ने मौजूद रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कपिलदेव सिंह ने विधर्थियो एवम अभिभावकों से सीधी बात करते हुए बच्चों को मोबाइल से दूर रहने, अच्छा हैंडराइटिंग के बारे में सचेत किया ।बच्चों से इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक,सैन्य सेवा,पुलिस सेवा आदि विषय में पूछा तथा बच्चों को भविष्य की तैयारी वर्तमान से ही करने का आह्वान किया ,साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने नैतिक कर्तव्य व गुरुजनों माता-पिता का सम्मान करने का भी आह्वान किया।विशिष्ट अथिति पूर्व सभासद आशीष पटेल ट्रस्टी बद्री प्रसाद वर्मा,राजू वर्मा एवम निर्देशिका श्रीमती स्वाती वर्मा के साथ साथ प्रबंधक अज्ञात वर्मा तथा प्रधानाचार्य भास्कर शर्मा ने बच्चो को सम्मानित किया।अनंत में प्रधानाचार्य भास्कर शर्मा ने अपने संबोधन में सभी का रेडबुड ग्लोबल स्कूल की ओर से सभी का आभार प्रकट किया ।
कक्षा पीएनसी में प्रथम अवनी सैकिंड नेलसी एवम थर्ड रोहन, नर्सरी में प्रथम वंश कुशवाहा सैकंड सनाया थर्ड सनाया राजपूत, केजी में प्रथम अध्या चौहान सैकंड मनुमय थर्ड रिया पाल, कक्षा प्रथम में प्रथम आहान वर्मा सैकंड यश यादव थर्ड रिया त्रिपाठी,कक्षा सैकंड क्लास में प्रथम इशिका वर्मा सैकिड़ परी पांडेय एवम थर्ड अनन्या थर्ड क्लास में प्रथम यश चौधरी सैकंड परी यादव
थर्ड इशानी सिंह कक्षा चतुर्थ में प्रथम वंश दुबे सैकिंड रिया यादव थर्ड सृष्टि कटियार ,कक्षा पंचम में प्रथम वैष्णवी पटेल सैकंड आरुष पटेल थर्ड कुश पटेल कक्षा छै प्रथम देवांश सिंह सैकंड इशिकिता यादव थर्ड कृष्णा ,कक्षा सात प्रथम उन्नति पटेल सैकंड कीर्ति कटियार थर्ड आयुषी चौधरी ,कक्षा आठ प्रथम सौरभ राजपूत सैकंड अनुराधा राजपूत थर्ड अमन यादव,कक्षा नौ में प्रथम तेजवती सैकंड नित्कर्ष थर्ड शिवांश वर्मा ने प्राप्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें