
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान जाफरगंज प्रभारी निरीक्षक जय चन्द्र भारती ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर विगत कुछ माह पूर्व शराब ब्यवसाई के साथ अंजाम दी गई लूट की वारदात के एक वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त आशीष कुमार उत्तम उर्फ जग्गा पुत्र स्व० मधुर कुमार उत्तम निवासी ग्राम नसेनिया थाना जहानाबाद को गिरफ्तार किया है जबकि उसका एक अन्य साथी रवि पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल हो गया।
लूट के रुपयों सहित अपाचे बाइक बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस, एक अपाचे बाइक समेत बकेवर क्षेत्र में हुई लूट की 23600 की नगदी समेत दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार व फरार अभियुक्त को पेशेवर शातिर अपराधी व गैंग का सक्रिय सदस्य बताया है जबकि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को हिस्ट्रीशीटर करार दिया है।
वहीं जिसके खिलाफ स्थानीय थाने समेत चाँदपुर, बिन्दकी, जहानाबाद, घाटमपुर, समेत सजेती कानपुर नगर थाने में लगभग एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे तभी से फरार चल रहा था। जिसको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जबकि फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।