कानपुर : प्रधान के भाई ने युवती से की अश्लीलता, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर । घाटमपुर में बिधनू थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बिधनू के खेरसा ग्राम प्रधान के भाई पर अश्लीलता करने का आरोप लगाया है। युवती ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी प्रधान के भाई को हिरासत में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। वही पीड़िता ने पुलिस पर समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। बिधनू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया की वह गांव से बिधनू कस्बा निजी काम से पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ गई थी।

आरोप है , की इस दौरान वहां पर बिधनू के खेरसा ग्राम प्रधान का भाई वहां पर आया और युवती से अश्लील हरकते करने लगा। विरोध करने पर उठाकर फैंकने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने शुक्रवार शाम बिधनू थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के भाई को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू की है। वही पीड़िता का आरोप है की बिधनू पुलिस ग्राम प्रधान के भाई पर कार्रवाई करने के बजाए उसके ऊपर जबरन समझौता करने का दबाव बना रही है। मामले में घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच की जा रही है। समझौता करवाने के आरोप की जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट