
कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते दिनों सुपरवाइजर समेत आधा दर्जन लोगों को कुत्ते ने काटा था, जिसके एक माह बाद मासूम की रैबिज इन्फेक्शन से मौत हो गई थी, मामले को संज्ञान में लेकर पतारा चिकित्साधीक्षक नीरज सचान ने यहां पर तीन दिन रैबिज वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित किए गए है। पहले यहां पर दो दिन रैबिज वैक्सीन लगाई जाती थी। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते दिनों सुपरवाइजर समेत यहां पर इलाज करवाने आए आधा दर्जन लोगों को कुत्ते ने काटा था। जिन्हे एंटी रैबिज की वैक्सीन लगाई गई थी।
-बीते दिनों रैबिज इन्फेक्शन से मासूम की हुई थी मौत।
एक माह बीतने के बाद मासूम की रैबिज इन्फेक्शन शरीर में फैलने से मौत हो गई थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने फोनकर चिकित्साधीक्षक नीरज सचान से शिकायत की थी। मामले को संज्ञान में लेकर पतारा चिकित्साधीक्षक नीरज सचान ने एक अप्रैल से यहां पर तीन दिन एंटी रैबिज वैक्सीन लगाने के कर्मचारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने बताया की यहां पर पहले सोमवार और शुक्रवार को कुत्ते काटने वाले मरीजों को एंटी रैबिज वैक्सीन लगाई जाती थी।
चिकित्साधीक्षक नीरज सचान ने दी जानकारी।
लेकिन एक अप्रैल के बाद से यहां पर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार सप्ताह में तीन दिन एंटी रैबिज वैक्सीन मरीजों को लगाई जाएगी। पतारा चिकित्साधीक्षक नीरज सचान ने बताया की इन दिनों सीएचसी में कुत्ते काटने के मरीज ज्यादा आ रहे है। जिसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ताकि मरीजों को समय से एंटी रैबिज वैक्सीन मिल सके।