बकेवर लखना में साप्ताहिक बन्दी बेअसर, खुली रहतीं हैं दुकाने

भास्कर समाचार सेवा

बकेवर/इटावा। बकेवर लखना बाजार का साप्ताहिक बंदी दिवस शुक्रवार का दिन घोषित है। इसके विपरीत सभी दुकानें रोज की भांति खुल रही। नगर पंचायत के साथ प्रशासनिक अफसरों की अनदेखी से बकेवर लखना के बाजार बकेवर चौराहा, भरथना रोड, लखना रोड तथा औरैया रोड, इटावा रोड पर बंदी का कोई खास असर देखने को नहीं मिला।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय द्वारा बकेवर लखना क्षेत्र में शुक्रवार के दिन बाजार बंदी के आदेश जारी किये गये है लेकिन बाजार बंदी का बकेवर लखना में कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है प्रत्येक दिन की भांति दुकानदार अपनी दुकानों को खोलकर बैठ रहे है। कस्बा बकेवर लखना में जिलाधिकारी के आदेश का खुला उल्लंघन हो रहा है। बकेवर चौराहा तथा लखना बाजार तथा पर बाजार खुला रहा । वही खुली दुकानों पर काम करने वाले मजदूरों और कारीगरों को एक भी दिन छुट्टी न मिलने का मलाल रहा। कस्बा लखना व बकेवर में सप्ताहिक बंदी का दुकानदारों के अंदर भी डर नहीं रहा। नगर पंचायत द्वारा क‌ई बार पंचायत के कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों को सप्ताहिक बंदी के दिन दुकान बंद करने को लेकर जोर दिया गया लेकिन दुकानदार अपनी हटधर्मता से बाज नहीं आ रहे है। आदेशों को ताक पर रखकर बाजार को खोला जा रहा है। जबकि श्रम विभाग के अधिकारियों से मामले की जानकारी ली गयी तो साधन न होने का हवाला देकर ममाले को समेट दिया गया। बाजार बंदी को लेकर श्रमविभाग के अधिकारी ने बताया कि साधन न होने के चलते परेशानी है जिसके चलते बाजार बंदी के अभियान को सफल बनाने में असफलता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक