दबंग किसान के द्वारा गांव के नाले नालियों का पानी रोक देने के कारण हुआ जलभराव

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। खंड विकास अराॅव क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा धातरी मैं एक दबंग प्रवृत्ति के किसान के द्वारा कच्चे नाले को बंद कर देने के कारण गांव धातरी में बना जलभराव स्थिति का कारण यह जलभराव का कारण स्थानीय लोगों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत का कारण बन चुका है जहां इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा ग्राम प्रधान ब्रह्मदत्त को अवगत कराया तो ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की समस्या को समझाने के लिए रुके हुए नाले को जेसीबी के माध्यम से खुलवाया और स्थानीय लोगों को साफ सफाई कराने का दिया आश्वासन वहीं पर उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश नजर आ रहा था। क्योंकि अभी एक तरफ देखा जाए तो मुस्लिम समाज के लोगों का राजे भी चल रहे है। जिसके कारण मस्जिद के सामने ही जलभराव की स्थिति बनी हुई थी और मस्जिद में जाने के लिए बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता था जिससे छीटे आ जाने के कारण कपड़े गंदे हो जाते हैं उसके साथ साथ ग्राम पंचायत में बने उप स्वास्थ्य केंद्र मैं भी जलभराव की स्थिति अधिक होने के कारण एक तरफ की चारदीवारी धराशायी हो गई इस कारण से जिसकी जानकारी संयुक्त चिकित्सालय पर उपस्थित आरती राजपूत के द्वारा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराया गया और ग्राम प्रधान को सूचना दी गई ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा चारदीवारी को पुनः दुरस्थ कराने का दिया आश्वासन वहीं पर उपस्थित ग्रामीणों का यह कहना है कि यह जलभराव होने के कारण हम लोग रमजान को सही तरीके से नमाज अदा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए हम लोगों की इतनी ही मांग है कि इस जलभराव स्थिति को साफ सुथरा करा दिया जाए वहीं पर उपस्थित ग्राम प्रधान ब्रह्मदत्त के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हमारे ग्राम सभा में एक राजस्व गांव एवं सात मजरे जुड़े हुए हैं जिनके लिए हमें एक ही सफाई कर्मी मिला है जिसके चलते हुए ग्राम सभा पंचायत घर विद्यालय उप स्वास्थ्य केंद्र इन सभी की सफाई करना मुनासिब नहीं हो सकता है इसलिए मेनी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से अपने ग्राम सभा के लिए एक सफाई कर्मी की और मांग की है और मैं अपने स्तर से प्राइवेट सफाई कर्मियों को लगाकर पूरी ग्रामसभा की बेहतरीन तरीके से साफ सफाई करा दूंगा इस अवसर पर कुछ ग्रामीणों के नाम इस प्रकार से हैं असलम, मोहम्मद आरिफ, इरफान, शेर मोहम्मद, बबलू, यकीन मोहम्मद, आरिफ, नदीम, शगीर, आदि लोग उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें