कानपुर : पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

कानपुर । सजेती के अज्योरी में बीते दिन हुई चोरी की घटना का शनिवार को सजेती पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल की दुकान से चोरी हुआ समान बरामद किया है। पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया है। सजेती थाना क्षेत्र के अजयोरी गांव स्थित एक मोबाइल की दुकान में ताला लगाकर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर यहां दुकान में रक्खे मोबाइल फोन समेत चार्जर, ईयरबैंड, लीड समेत कई समान उठा ले गए थे।

बीते दिन मोबाइल में की थी चोरी, पुलिस ने भेजा जेल।

दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी, पुलिस ने शनिवार शाम मामले का खुलासा कर दिया पुलिस ने चार युवकों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान रवि पुत्र सत्यप्रकाश, बाउरा उर्फ सुजीत पुत्र रामकिशोर निषाद, कामलू उर्फ आशीष पुत्र रामपाल, अमन पुत्र नरेंद्र कुमार निवासीगण अज्योरी के रूप में हुई है। पुलिस को चोरो के पास से सात मोबाइल फोन, छ मोबाइल चार्जर, दो इयर फोन, एक बंडल स्पीकर बरामद हुआ है। पुलिस ने चारों का मेडिकल करवा कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट