दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की तो कमर ही तोड़ दी है। किसानो के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही है। शुक्रवार को मझिगवां ,रुरिया ,सिंधौरा खरगपुर, गौहरपुर ,पतिजिया ,करेली, चपरौआ कुईया, बमरौली, वेहटा, सिबुआ, मरौरी समेत कई गाँव में फसलों में काफी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को क्षेत्र में बारिश के साथ साथ ओले भी पड़े हैं।
बारिश से किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, मुआवजे की मांग
बारिश से पकने की कगार पर खड़ी रबी की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। इस समय आलू की खुदाई हो रही है। सरसों, गेहूँ की फसलें भी पककर तैयार है, लेकिन बारिश ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है। फसलों में हुए बड़े नुकसान से किसान बहुत ही परेशान दिखाई दे रहें है। किसानों का कहना है कि पहले आवारा छुट्टा पशुओं से बमुश्किल फसलों को बचाया गया, अब बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को बर्बाद ही कर दिया है। अचानक हुई बेमौसम बारिश से गेहूँ, सरसों ,मसूर ,समेत कई फसलों में नुकसान हुआ है। किसानों ने नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है।