
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये अपराध करने में अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना लहरपुर पुलिस द्वारा चोरी/नकबजनी जैसे अपराध में लिप्त 04 अभियुक्तों आसिफ पुत्र मो0 आबिद निवासी आनन्द नगर बालू मंडी थाना कोतवाली देहात सीतापुर, शहबाज पुत्र भूरे निवासी थवई टोला थाना बिसंवा सीतापुर, पंकज पुत्र धर्मपाल निवासी लालपुर बाजार थाना लहरपुर सीतापुर तथा आजाद पुत्र इमामद्दीन निवासी लालपुर बाजार थाना लहरपुर सीतापुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।
अभियुक्तों के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना लहरपुर पर मु0अ0सं0 224/23 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है जिनके विरुद्ध चोरी, नकबजनी, सार्वजनिक जुआ अधिनियम/अवैध शस्त्र रखने जैसे अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगण वर्तमान में जेल में निरुद्ध है। संलिप्त अभियुक्तगण की अपराध से अर्जित सम्पत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही अलग से की जाएगी।