सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर लूट करने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी सर्विलांस एवं थाना भरथना व थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना भरथना क्षेत्र में माल गोदाम के सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर जल जीवन मिशन योजना से संबंधित माल की लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के कुल 13 सदस्यों को पुलिस मुठभेड में किया गया।
थाना भरथना क्षेत्रान्तर्गत ओम इन्फ्रा लिमिटेड, जेवी कम्पनी के माल गोदाम कस्बा भरथना से कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गोदाम के सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर गोदाम में रखे जल जीवन मिशन योजना से संबंधित पीतल की टोंटी व फेरुल (कनेक्टर) की लूट की गई थी। घटना के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया था तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमें उक्त घटना के अनावरण के क्रम में थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र में जेवी कम्पनी के माल गोदाम से लूट करने वाले बदमाशों का गिरोह दो ट्रकों में चोरी का माल भरकर साथ में एक बुलेरो कार से अछल्दा की तरफ से नहर पटरी के रास्ते भरथना की तरफ आ रहे हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा मल्होसी पुलिया एवं बाहरपुर पुलिया पर बदमाशों की घेराबंदी शुरु की इसी दौरान मल्हौसी पुलिया से दो ट्रक एवं बोलेरो कार बाहरपुर पुलिया की ओर गुजरी । जिन्हे पुलिस टीमों द्वारा बाहरपुर पुलिया के पास घेर कर रोक लिया गया । स्वयं को पुलिस टीम से घिरा हुआ देखकर बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा की गई जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगने से घायल होने के उपरांत व 12 बदमाशों को घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार किया गया तथा घायल बदमाश को पुलिस टीम द्वारा उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।
पुलिस पूछताछ-
गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किये गये तथा बरामद ट्रक व बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें नलों की टोटी, फेरूल (कनेक्टर) व पाइप बरामद किये गये जिनके संबंध में पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्तों द्वारा अपने 01 अन्य साथी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कस्बा भरथना में जेवी कम्पनी के माल गोदाम से 58 पेटी पीतल की टोंटी व कनेक्टर लूटने की घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों ने अपने नाम इमरान पुत्र दीनू निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, अबू बकर पुत्र अमीन खां निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, जावेद पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, जेनुद्दीन उर्फ नन्हे पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, इन्सर अली पुत्र नसरू निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, अतीक पुत्र उमर खां निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, फईमुद्दीन पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, मुबारिक पुत्र जाहिर निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, शफीक पुत्र रमजान निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, सलीमुद्दीन पुत्र मेहरुद्दीन निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, इस्ताक पुत्र फजरुद्दीन निवासी ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर, अय्यूब खान पुत्र रहमत निवासी गजरपुर थाना रोज का मेव जनपद नूंह हरियाणा, मुनफेद पुत्र अली मोहम्मद निवासी बाजडका थाना नूंह जनपद नूंह हरियाणा बताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें