नगर में धूमधाम से निकला भगवान बांके बिहारी जी का डोला

दर्शन को उमड़े श्रद्धालु जगह-जगह आरती उतारते हुए पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। नगर में धूमधाम से बांके बिहारी जी का मनमोहक डोला धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाला गया। नगर के भ्रमण के दौरान दर्शन को श्रद्धालु, उमड़े वहीं जगह जगह आरती उतारते हुए पुष्प वर्षा कर डोले का भव्य स्वागत किया गया।
नगर भगवान वॉके बिहारी का डोला बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाला गया। इस अवसर पर स्थानीय वनखण्डेश्वर नाथ के मंदिर में सभी मूर्तियों को नई पोशाक पहनाकर आकर्षक श्रंगार कर सजाया गया। वॉके बिहारी डोले के नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर व आरती उतारकर स्वागत किया गया। भगवान वॉके बिहारी के डोले का शुभारम्भ वनखण्डेश्वर मंदिर से भगवान की आरती उतारकर व पूजा अर्चना कर किया गया। डोला नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए निकला, वहीं बांके बिहारी भगवान के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुओं द्वारा आरती उतारक पूर्जा अर्चना की गयी। डोले के साथ चल रहे बेण्ड वाजों की मधुर धार्मिक भजनों की ध्वनि पर भक्तजन जमकर थिरक रहे थे। नगर के प्रत्येक मार्ग पर भगवान वॉके बिहारी की आरती उतारी गयी तथा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी जगह जगह पर ठंडाई, मिष्ठान व कोल्ड ड्रिंक वितरण कर डोले के साथ चल रहे लोगों का स्वागत किया। डोले के नगर भ्रमण के दौरान समूचा वातावरण वॉके बिहारी के जयकारों से गुॅजायमान हो उठा। इस अवसर पर प्राचीन वनखण्डेश्वर मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, प्रबंधक वासुदेव गुप्ता सचिव अनिल कुमार धनेरिया कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश आड़तिया, निरीक्षक सुनील कुमार, उप प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, उप सचिव प्रशांत कुमार गुप्ता, संयोजक रामसेवक गुप्ता, सह संयोजक योगेश कुमार शर्मा, आदेश पोरवाल सहित कार्यकर्ताओं के अलावा नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें