परीक्षा परिणाम घोषित, छात्र छात्राएं हुईं सम्मानितबसंत वैली पब्लिक स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित

भास्कर समाचार सेवा

भरथना/इटावा। भरथना नगर के बसंत वैली पब्लिक स्कूल निकट पूर्वांचल बैंक भरथना मोतीगंज में छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।
भरथना नगर का इंग्लिश मीडियम सीबीएसई बोर्ड का यह एक बहुत ही संसाधन युक्त विद्यालय है। जिसमें ऑडिटोरियम बना हुआ है तथा बहुत ही आकर्षक विद्यालय भवन बना हुआ है। जो अनेक प्रकार से सुसज्जित है। जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बंटी द्वारा प्रत्येक कक्षा से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड देकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के संस्थापक श्री डा॰राम नरेश यादव एक भरथना क्षेत्र के प्रतिभावान व्यक्ति हैं। तथा उन्होंने अपने निज ग्राम पंचायत जारपुरा नगला छोटे में लगभग सन 1985 में इंटर कॉलेज तथा लगभग सन 2000 में बड़े पैमाने पर डिग्री कॉलेज की स्थापना की है ।वास्तव में वह बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है जहां आपने जंगल में मंगल करने का काम किया। महिलाओ के लिए शिक्षा प्राप्त करना संभव नहीं था। आज हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं स्नातक व परास्नातक में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वहां आपने भरथना से 15 किलोमीटर पूर्व में यह सिद्ध कर दिया कि व्यक्ति अकेला ही यदि किसी कार्य को करने का बीड़ा उठा ले तो वह निश्चित रूप से कार्य पूर्ण हो जाता है ।विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया ।तथा 1 अप्रैल 2023 को नवीन सत्र का हवन पूजन और भंडारा के साथ शुभारंभ किया गया। इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में इस विद्यालय की अपनी एक अलग ही पहचान है इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश यादव पूर्व प्रवक्ता विद्यालय के प्रिंसिपल व समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें