भास्कर समाचार सेवा
इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चैबिया, थाना सैफई पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना चैबिया, थाना सैफई पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना चैबिया क्षेत्रांतर्गत नगला बरी के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि पंजाब/हरियाणा की शराब से लदा एक ट्रक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के चैपुला कट के नीचे रुका हुआ है। सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा चैपुला कट से बरालोकपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर संजीव होटल के पास से 1 ट्रक को चालक तागाराम पुत्र पूनमाराम निवासी ग्राम कुम्पलिया, थाना गीड़ा जनपद बाड़मेर, राजस्थान सहित हिरासत में लिया गया । ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें लहसुन की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाए जा रही पंजाब/ हरियाणा बा्रण्ड की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, चालक के पास से 20,060 रुपये नगद व 2 मोबाइल फोन बरामद किये गये। बरामद शराब के संबध में पूछताछ करने पर चालक द्वारा बताया गया कि वह उक्त ट्रक को जनपद हिसार हरियाणा में उसके मालिक के कहने पर बिहार लेकर जा रहा था, जब वह वाराणसी पहुंचा तो उसे वापस आने के लिए कहा गया और वह गाड़ी लेकर वापस आगरा जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि वह विगत 1 वर्ष से शराब की तस्करी कर रहा है एवं बिहार, बंगाल व झारखंड प्रान्तों में माल लेकर जाता था। पुलिस ने 615 पेटी अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 70 लाख रु0), 400 पेटी मैकडॉवेल नं. 1 व्हिस्की 750 मिली, 100 पेटी मैकडॉवेल नं. 1 व्हिस्की 375 मिली, 115 पेटी इंपीरियल ब्लू 180 मिली, 20,060 रुपये नगद, ट्रक नं. आर जे 19 जीबी 8817 (अनुमानित कीमत 30 लाख रु0) 2 मोबाइल फोन बरामद किए। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25,000/- रु0 के पुरस्कार की घोषणा की गयी है