बहराइच : अवैध रूप से होटलों में इस्तेमाल हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर

बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न होटलों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जबकि घरेलू गैस सिलेंडर केवल घरों में ही उपयोग किया जाता है लेकिन सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने के लिए होटल मालिक धड़ल्ले से कमर्शियल गैस सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं जिससे एलपीजी कंट्रोल ऑर्डर 2000 में निहित प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन हो रहा है तथा सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है l

जिला पूर्ति अधिकारी की तरफ से जारी पत्रांक-188 में उल्लेख करते हुए जनपद के सभी व्यवसायिक संस्थानों /होटलों/ फास्ट फूड के ठेले आदि के स्वामियों को चेतावनी दिया गया है फिर भी होटलों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग लगातार किया जा रहा है l जिला पूर्ति अधिकारी का आदेश निर्देश होटल के संचालकों के लिए हवा-हवाई साबित हो रहा है l जब इस संदर्भ में जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अवैध रूप से होटलों में इस्तेमाल हो रहे घरेलू गैस सिलेंडर जांच के दौरान यदि उपयोग करते पाए गये तो कठोर कार्यवाही की जाएगी l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट