
सीतापुर। प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने 7 अप्रैल को नैमिषारण्य तीर्थ आ सकते हैं। मुख्य सचिव के आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासन एक्टिव मोड में आता दिखाई दे रहा है। मुख्य सचिव के संभावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को सीडीओ अक्षत वर्मा ने नैमिष में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया और कार्यदाई संस्था को उपरोक्त कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए थे इस दौरान नगरपालिका के अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था चाक-चैबंद रखने को कहा गया है। ऐसे में आज नैमिष तीर्थ में राजघाट पर कार्यों में तेजी देखी गई। यहां रोड लाइट सही करने, साफ-सफाई और रंग रोगन का कार्य काफी तेजी से हो रहा था। वहीं चक्रतीर्थ पर भी साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए मातहत एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।
डीएम ने किया चीनी मिल व विद्यालय समेत नैमिषारण्य का निरीक्षण
मुख्य सचिव के राजघाट जाने का भी कार्यक्रम है ऐसे में उनके आगमन को लेकर पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस को भी चमकाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव 7 अप्रैल की शाम को नैमिष आएंगे और वे यहां रात को प्रवास भी कर सकते हैं। इस दौरान वे तीर्थ के मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे साथ ही उनके चक्रतीर्थ पर अष्टकोण महाआरती में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। वहीं प्रमुख सचिव के सीतापुर आगमन से तैयारियों का जायजा बुधवार को पूर्व जिलाधिकारी अनुज सिंह व एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड जवाहरपुर का औचक निरीक्षण किया।
आपको बता दें कि दुर्गा प्रसाद मिश्र 7 अप्रैल को सीतापुर आकर डालमिया शुगर मिल का ग्रेन प्लांट देखेंगे। इसके बाद वह मिश्रिख-नैमिषारण्य में होने वाले कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसी के चलते बुधवार को जिलाधिकारी व एसपी की टीम द्वारा प्रमुख सचिव के आगमन से पूर्व चीनी मिल द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरांय भाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं के चलते डीएम द्वारा विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक को नोटिस देने के दिशा निर्देश दिए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक को नोटिस देने के निर्देश दिए गए हैं उचित स्पष्टीकरण ने मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।