
कानपुर। कैंट थानाक्षेत्र में सगी बहनों के समेत अन्य के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कैंट पुलिस ने आखिकार कर मुकदमा दर्ज कर ही जिया। शोहदे लगातार युवतियों को देखकर ये वाली मेरी बीवी , वो वाली तेरी बीवी जैसे कमेंट करते थे। इस बात का विरोध करने पर शोहदों और उनके परिवार वालों पूरे परिवार को बेरहमी से पीटा। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कैंट थाना प्रभारी ने मामले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।संजय नगर कच्ची बस्ती रेलवे क्रॉसिंग कैंट में रहने वाली 14 और 17 साल की दो छात्राएं मोहल्ले के लड़कों की छेड़खानी से तंग हो गईं। उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के सामने पेश होकर बताया कि मोहल्ले में चबूतरे पर बैठे लड़के रोजाना छेड़खानी करते हैं।
ये तेरी वाली.. वो मेरी वाली…कहकर करते थे अश्लीलता
एक अप्रैल को अपनी बहन के साथ घर से बाहर निकली तो चबूतरे पर अपने दोस्तों के साथ बैठे ई-रिक्शा चलाने वाले मुकेश और पवन ने कहा ये मेरी बीवी है, मुकेश बोला हरे दुप्ट्टे वाली मेरी है। इसी तरह उनके दोस्तों ने भी अश्लील कमेंट किया।विरोध करने पर संगम लाल, मुकेश, पवन, अर्पित, आशीष चीटा, अभिषेक, रामचंद्र, संतोष, मंतोष और उनके घर की महिलाओं ने पिटाई की। घर से खींचकर एक-एक को जमकर पीटा। इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के सामने पेश होकर आपबीती बताई।
उन्होंने जॉइंट पुलिस कमिश्नर को मामले में जांच का आदेश दिया। जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने फटकार लगाई तो मंगलवार रात को कैंट थाने में छेड़खानी और विरोध पर मारपीट करने वाले 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।कैंट थाना प्रभारी प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकेश, पवन, संगमलाल, अर्पित, आशीष चीटा, अभिषेक, रामचंद्र, संतोष, मंतोष और राजू समेत 13 लोगों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, बलवा, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।