
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अमौली सरकार एक ओर विकास कार्य कराने के लिए करोडो रूपये का बजट अवमुक्त कर रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत व अनदेखी के कारण ठेकेदार अपनी हठधर्मिता से बाज नही आ रहे जिससे विकास कार्य मे लगने वाले बजट का बंदरबांट हो रहा है। ऐसा ही मामला अमौली विकास खण्ड के मुख्यालय का सामने आया है जहां फूलवाड़ी की चक्की से सरहन बुजुर्ग को जाने वाला रास्ता कई सालो से जर्जर पड़ा था।
जिसका निर्माण कार्य लाखो रूपये की लागत से कुछ दिन पूर्व ही एक ठेकेदार को दिया गया। जिसमें आरसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि लाखों रूपये की लागत से सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमे ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है लोगों के अनुसार सही अनुपात में सीमेंट मोरंग नही मिलाई जा रही।
मानको को दर किनार कर हुआ सड़क निर्माण
मानको को दरकिनार कर घटिया किस्म की मोरंग, सस्ती सीमेंट, दोयम दर्जे की ईट का प्रयोग किया जा रहा है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगो में आक्रोश है। स्थानीय लोगो ने बताया कि मानक के विरुद्ध आरसीसी का निर्माण हो रहा है ऐसे में कुछ दिन में ही सड़क टूट जायेगी। ग्रामीणों ने आरसीसी निर्माण में हुई धांधली की जेई और विभागीय अधिकारियों से जाँच की मांग की है। इस बावत सम्बंधित जेई ने बताया कि मौके में जो मोरंग पड़ी हुई है वह सामग्री की झारन थी।