बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुना पीएम का उद्बोधन

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय पर सभी पदाधिकारीयों ने किया ध्वज रोहण किया व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का स्थापना दिवस आज सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने एक साथ मिलकर प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर मनाया व उसके उपरांत प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुना।
प्रधान मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी ना तो फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम इनकी चमक-दमक से नहीं बनी है। यह भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता की खून पसीने की मेहनत से यहां तक पहुंची है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नमन किया और सेवा ही हम सबका लक्ष्य है इसको ध्यान में केंद्रित करके कार्य करने के लिए कहा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला महामंत्री शायमेंद्र त्यागी, पुनीत गोयल, जतिन साहनी, रोमी शर्मा, अनिरुद्ध कस्तला, विजय शर्मा व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ट समेत अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी माजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें