गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाएं तथा पुण्य प्राप्त करें : भारत भूषण गर्ग

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। लोकभारती मेरठ प्रांत के संयोजक एवं जिला गंगा समिति जनपद हापुड़ के सदस्य पर्यावरणविद एडवोकेट भारत भूषण गर्ग साथियों के साथ चैत्र मास की पूर्णिमा पर्व पर ऐतिहासिक व प्राचीन घाट स्वर्गद्वारी पुष्पावती पूठ धाम पर तटों की सफाई करने के बाद आगंतुक गंगा भक्तों एवं श्रद्धालुओं को गंगा को गंदी न करने का संदेश दिया। साथ ही उनसे कहा कि पूजा सामग्री के नाम पर जो हम सभी कूड़ा कचरा गंगा में बहाते हैं उससे हमें पाप लगता है। आप सभी गंगा में स्नान करने के लिए आए तो किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा गंगा में बहाने के लिए ना लाएं वरन आस्था के साथ जीवनदायिनी एवं मोक्षदायिनी गंगा मां का स्नान कर पुण्य प्राप्त करें। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष मूलचंद आर्य, महेश केवट, सूबेदार जगदीश सिंह चौहान, डायरेक्टर विनोद कुमार, रोहताश सिंह चौहान, कांति केवट, कलवा, भगतजी, देवेंद्र शर्मा सहयोगी रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें