भास्कर समाचार सेवा
रायपुरसादात। मिर्जालीपुर में भगवान महर्षि कश्यप जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
जयंती में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महर्षि कश्यप की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मिर्जालीपुर में महर्षि कश्यप जयंती का विशाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजेंद्र कश्यप ने अपने पूर्वजों के आदर्शों पर चलने का आह्वान समस्त कश्यप समाज से किया और कहा कि घर में भगवान राम की प्रतिमा के साथ साथ महर्षि कश्यप की प्रतिमा को पूजा स्थल पर रखकर पूजा पाठ के साथ जोत जलाए। इस मौके पर कमल कश्यप ने कश्यप समाज से अपील कि व कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं क्योंकि शिक्षा आज के समय में हर ताले की चाबी का काम करती है और बताया कि आपके समाज के ऋषि कश्यप ने सृष्टि की रचना में भगवान का सहयोग किया है। आप ऐसे संतो की संतान हैं जिन्होंने इतिहास रचा है पर आप लोग अपने संत व पूर्वजों के आदर्शों पर चलने की वजह गलत रास्ते पर भटक रहे हो। एड० बी के कश्यप ने भी कश्यप समाज से निवेदन किया है कि अपने बच्चों को बुरी संगत से बचाये,और शराब आदि जहरीले पदार्थों का सेवन ना करने दें।कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजेंद्र सिंग व संचालन पवन कुमार ने किया। इस मौके पर सुनील मूच, तरुण कश्यप, रोशन कश्यप, विनीत कश्यप ,नीरज कश्यप, मोहन कश्यप ,कपिल कश्यप, संजीव कश्यप, राहुल कश्यप, प्रमोद कश्यप, कामेंदर सिंह कश्यप, मास्टर कुशल पाल कश्यप ,महेश चंद्र कश्यप ,अमित कश्यप ,राहुल कश्यप, छोटन कश्यप आदि तमाम कश्यप समाज के लोग उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
संभल मामले में भाजपा दोषी, सुप्रीम कोर्ट करे हस्तक्षेपः राहुल गांधी
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
संभल जामा मस्जिद विवाद: सांप्रदायिक हिंसा में 4 की मौत, 2500 पर FIR दर्ज
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
नाना पटोले ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा: महाराष्ट्र कांग्रेस ने इस्तीफे की खबर को बताया अफवाह
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर, भास्कर +