मच्छरों से बचाव के लिये घर के आस-पास जमा न होने दे गंदा पानी
गुरूवार को कमला नर्सिंग होम पर जानकारी देते डा. बेसिल सोरंग ।
दैनिक भास्कर समाचार
मैनपुरी। बदलते मौसम को लेकर नौनिहालों में खांसी, जुखाम, बुखार व निमोनिया की शिकायतें बढ़ गयी हैं। जिसके कारण जिला अस्पताल से लेकर प्राइवेट चिकित्सकों की क्लीनिकों पर लोगों की लाइनें लगी रहती है। कमला नर्सिंग होम पर तैनात चिकित्सक डा. बेसिल सोरंग एमडी ने बताया कि मौसम में उतार चढाव आने के कारण छोटे बच्चे गम्भीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मौसम से बचाव के लिये मां को अपने बच्चों को अपना ही स्तनपान कराना चाहिये बाहर की चाट पकौड़ी व अन्य खान-पान की सामग्री का परहेज करना चाहिये। ताजी सब्जियां ताजे फल का प्रयोग करना चाहिए। दिन में लगातार साफ पानी को पीना चाहिये। उन्होंने बताया कि मच्छरों से बचाव के लिये घरों के आस-पास गंदा पानी जमा न होने दें। घर में रखे कबाड़ को हटा देना चाहिये जिससे मच्छर न पनंप सके। आने वाले समय में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां लोगों के लिये आफत बन जायेंगी जिसमें डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसे बुखार तेजी से फैल जायेगें। जिनसे हमें हरहाल में बचाव करना है।