
सीतापुर। गुरूवार को जिले भर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हनुमत भक्तों ने सुबह ही स्नान ध्यान कर भगवान हनुमान के मंदिर पहुंचें जहां उनका पूजन अर्चन किया तथा प्रसाद चढ़ाकर आर्शीवाद लिया। वहीं अनेकों जगह भंडारा का आयोजन किया गया। शहर के छोटा व बढ़ा हनुमान मंदिर, चांदी वाले हनुमान मंदिर आदि पर खूब भीड़ उमड़ी। नैमिषारण्य संवाददाता के अनुसार भगवान राम के परम् भक्त व अतुलित बलशाली वीर हनुमान के पावन पर्व हनुमान जन्मोत्सव के शुभ पर्व पर आज नैमिष धाम स्थित पौराणिक हनुमान गढी मन्दिर में महंत बजरंग दास व पवन दास के सानिध्य में दक्षिणमुखी हनुमान जी का वैदिक परंपरा के अनुसार सिन्दूर, बन्दन, घी, सुगन्धित पुष्पों व अन्य हनुमत प्रिय सामग्रियों से बड़ा ही दर्शनीय महाश्रंगार किया गया। आज महंत बजरंग दास द्वारा हनुमान जी की आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। आज सुबह से ही श्रीहनुमान के दरबार में अखण्ड रामायण, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, श्री सुंदर कांड, श्रीराम स्तुति आदि ग्रथो के पाठ का क्रम देर शाम तक चलता रहा।
हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड के होते रहे पाठ
हरगाँव संवाददाता के अनुसार श्रीहनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुवार को हनुमत भक्तों द्वारा एक विराट कीर्तनमयी पदयात्रा निकाली गई। प्रात साढ़े पांच बजे पौराणिक सूर्य कुण्ड तीर्थ स्थित भगवान गौरी शकंर मंदिर व हनुमान मन्दिर में हनुमान जी की मूर्ति का पूजन एवं आरती एमएलसी पवन सिंह, यात्रा संयोजक रामनरेश गुप्ता व प्रियंक मिश्र द्वारा की गई। विराट कीर्तनमयी पदयात्रा के दो दगन पहले पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका था। विराट कीर्तनमयी पदयात्रा सूर्यकुण्ड तीर्थ सकता शुरू होकर मुख्य चैराहे होते हुए लखीमपुर जनपद स्थिति गुलरीपुरवा हनुमान मन्दिर में जाकर सम्पन्न हुयी। श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। यात्रा में शंकर-पार्वती, राम दरबार, श्री बालाजी व हनुमान जी की झांकी सहित कई झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
मछरेहटा संवाददाता के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मछरेहटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीहट बीरम में शिव मंदिर पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। प्रयास फॉउंडेशन के सदस्यों द्वारा सुंदरकांड पाठ व हवन करने के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रयास फॉउंडेशन के सभी सदस्य प्रदीप दीक्षित, राहुल सिंह, सुधीर कुमार, सूरज शर्मा, राम मिलन, सिंपल अवस्थी आदि कई लोग उपस्थित रहे। सैकड़ो लोगो ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।