निकाय चुनाव की सरंगर्मी तेज, भाजपा नेता ने पूर्व मंत्री को सौपा प्रत्यावेदन

भाजपा कार्यालय पर पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को अपना प्रत्यावेदन सौपते नेहा तिवारी एंव आशीष तिवारी एंव भाजपा नेता।


भास्कर समाचार सेवा
भोगांव। आगामी होने बाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के सम्भावित प्रत्याशियो ने अपने अपने पार्टियो के जिलाध्यक्षो से टिकट के लिये प्रत्यावेदन देना शुरू कर दिया है। गुरूवार को नगर के युवा समाजसेवी एंव भाजपा कें बरिष्ठ नेता आशीष तिवारी नें अपनी पत्नी नेहा तिवारी के साथ अपने सैकडो समर्थको के साथ स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुचंकर पूर्व मंत्री एंव बिधायक रामनरेश अग्निहोत्री को प्रत्यावेदन सौंपकर टिकट की दावेदारी की है।

मालूम हो कि शासन ने नगर पंचायत अध्यक्ष भोगांव की सीट को महिला बर्ग के लिये आरक्षित कर दिया है जिसके बाद एकाएक नगर पंचायत का चुनाव लडने के लोगो की बाहे खिली हुई है। नगर पंचायत की सीट पर अब कोई महिला प्रत्याशी अपनी दावेंदारी कर चुनाव मैदान मे उतर सकती है ऐसे मे सवसे अधिक टिकट के दावेदार भाजपा खेमे मे है। भाजपा सें टिकट के लिये पंकज पाण्डेय, अस्तेन्द्र गुप्ता, उपमा दीक्षित, राधना दुबे, आशीष तिवारी सहित एक दर्जन से अधिक लोग अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे है। जबकि पार्टी टिकट किसी एक को ही दे सकती है ऐसे मे कुछ ऐसे भी प्रत्याशी है जो कि टिकट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान मे उतरेगे। गुरूवार को युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी ने अपनी पत्नी नेहा तिवारी एंव एक सैकडा से अधिक अपने समर्थक सर्वेश मिश्रा, रमेश चन्द्र जैन, मनमोहन मिश्रा, प्रवेश चन्देल, संजीव तिवारी, बीरेन्द्र शर्मा के साथ भाजपा कार्यालय पहुचंकर पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को अपना प्रत्यावेदन सौपा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें