सीतापुर : जब वादा होगा पूरा तो सपना होगा साकार

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आज पार्टी की ओर से देश में बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये गए। विधायक ज्ञान तिवारी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर रेउसा के बूथ ईटगाव मे पर उपस्थित रहकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। विधायक ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी ‘सेवा ही संगठन’ को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्ञान तिवारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जन आंकाक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमको प्रत्येक दिन नई परीक्षा के लिए खुद को तैयार करना होगा। ज्ञान तिवारी ने कहा जनता से किए गए वादों को संकल्प के रूप में आगे बढ़ाना होगा।

जिले भर में भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशन में भाजपा द्वारा मनाया जा रहा सामाजिक न्याय पखवाड़ा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा। अंत्योदय से राष्ट्रोदय के पर गतिशील भारतीय जनता पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाने का निर्णय है। यह निर्धन, वंचित, शोषित, दलित और पिछड़े वर्ग के सशक्तिकरण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। उन्होंने फिर से सभी को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी। स्थापना दिवस पर हर घर दीवार लेखन के तहत भाजपा का कमल का फूल बनाकर स्लोगन लिखने की शुरुआत भी विधायक के द्वारा की गई।

रेउसा के अटल चैक चैराहे पर भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा, रामेंद्र, कंचन बाजपेई, कृष्णानंद अवस्थी, संदीप बजरंगी, इंद्र कुमार सुशील कुमार, रामू, रमेश कुमार, अभिषेक मौर्या, दिलीप कुमार, संगीता देवी, रोहित कुमार, अंबुज, अंकित जीतेंद्र, सुनीत, रामचंद्र, दिलीप, सरवन, विजय, संतोष, सुरेंद्र, विनय, दाउद, रुस्तम अली आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन