जीवन के लिए जितना जरूरी प्राण है उतना ही स्वयं को आत्मसात करना: नीलकंठ सतगुरु

रोहटा रोड गगन विहार में धूमधाम से किया गया हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/कंकरखेड़ा। गुरुवार को रोहटा रोड गगन विहार में नीलकंठ गुरु दरबार व श्री आशुतोष मृत्युंजय मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया।

श्री नीलकंठ सतगुरु देव ने भक्तों को उपदेश देते हुए कहा, जीवन के लिए जितना जरूरी प्राण है, उतना ही स्वयं को आत्मसात करना है। बिना स्वयं को आत्मसात किए जीवन का वास्तविक अर्थ समझा नहीं जा सकता। इंसान को अपने जीवन को सनातन से जोड़ना चाहिए। जीवन को ज्ञान के प्रकाश से जीना चाहिए। बिना संघर्ष के सफल जीवन नहीं जिया जा सकता। इंसान को अपना चित शांत और शीतल रखना चाहिए। इस दौरान श्री हनुमान शोभायात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही भक्तों ने लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने श्री हनुमान का रूप धारण करके मन लुभावने नृत्य किए। जिस पर सभी भक्त भगवान बजरंगबली की भक्ति में डूबे नजर आए। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्टर राहुल छाबड़ा, अनुज विज, नितिन विज, ललित ठाकुर, पवन शर्मा, राजू शर्मा, नीरज सिंह सहित सैकड़ों लोगों का जमावड़ा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें