भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। एनसीआर कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा अविनाश कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेलवे चिकित्सालय टूण्डला ने कहा कि छात्र जीवन से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना परम आवश्यक है। इससे हम स्वयं को परिवार के साथ-साथ समाज को स्वस्थ रख सकते हैं। विश्व प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता यादव ने छात्रों को संतुलित भोजन के साथ-साथ जंक फूड से दूर रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में श्रीमती मनीषा खरे, श्रीमती अनीता सिंह ने बच्चों को स्वस्थ रहने व इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एनके शर्मा ने किया।।