दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा कोतवाली पुलिस ने बीती 28 मार्च को कोतवाली व नगर क्षेत्र के कैनाल पटरी पर स्थित बड़ौदा ग्रामीण की शाखा में पैसा जमा कराने गये कपड़ा ब्यापारी के साथ की गई टप्पेबाजी की घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक जनपदीय समेत दो अंतर्जनपदीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीती 28 मार्च की दोपहर नगर के बैरागी का पुरवा मुहल्ले निवासी शुभम केशरवानी पुत्र श्यामलाल जो कि नगर के जीटी रोड पुरानी सब्जी मंडी में कपड़े की दुकान चलाता है। नगर के कैनाल पटरी में स्थित बड़ौदा ग्रामीण की शाखा में 32000 रुपये जमा कराने गया था जिससे बैंक के अंदर मौजूद टप्पेबाजों ने नगदी पार कर दिया था। भुक्तभोगी ब्यापारी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच व टप्पेबाजों की तलाश में जुटी थी।
तीन टप्पेबाज गिरफ्तार
इसी दौरान पुलिस ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक अंतर्जनपदीय समेत दो जनपदीय टप्पेबाजों जिनमें सोनू उर्फ कौशल सिंह सेंगर निवासी मोहल्ला गोपाल नगर विधनू कानपुर, मनोज सोनकर पुत्र स्व० भूरा निवासी पोजेपुर व सोनू सोनकर पुत्र पुरुषोत्तम निवासी पोजेपुर थाना जहानाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से 3200 रुपये की नगदी, एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस एक अदद कीपैड व एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक बाइक समेत नकली नोट की गड्डी भी बरामद किया है।
गिरफ्तार किये गये तीनो अभियुक्तो को पुलिस ने शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर बताया है जिनमें मनोज के खिलाफ चाँदपुर, घाटमपुर कानपुर, हुसैनगंज समेत रायबरेली जिले के ऊँचाहार व डलमऊ थानों में संगीन आपराधिक आधा दर्जन मामले जबकि सोनू सोनकर के खिलाफ जहानाबाद व बिन्दकी कोतवाली में पहले से कई संगीन आपराधिक मामलों के दर्ज होने का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, विवेक कुमार यादव, उपनिरीक्षक सुशील यादव, अखिलेश यादव व उनके हमराही महिला पुरुष सिपाही शामिल रहे जिनकी कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने सराहना करते हुए पीठ थपथपाई है।