इटावा भारतीय जनता पार्टी ने मनाया 44 वांस्थापना दिवस

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित विश्व के सबसे बड़ा राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज अपना 44 वां स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी । स्थापना दिवस के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी मुख्यालय पर झंडा फहराया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली देशभर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया सतेंद्र राजपूत के संयोजन में सुन्दरपुर शक्तिकेन्द्र के बूथ नम्बर- 90, सुन्दरपुर के अंतर्गत आने वाले भाजपा जनपद कार्यालय पर संगठन के मुखिया जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी ने बूथ अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ पार्टी का झण्डा फहराया एवं वर्चुअली पीएम नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सुना जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत एवं पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी के संस्थापक *पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, तत्पश्चात पार्टी पदाधिकारियों के साथ पंचनिष्ठा एवं पार्टी के प्रति समर्पण की शपथ ली
अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा भाजपा वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है । *एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है । भाजपा सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र* के साथ काम कर रही है ।
भाजपा एकात्म मानववाद के सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम कर रही है भाजपा केवल सरकार चलाने के लिए ही राजनीति नही करती है बल्कि राजनीति के माध्यम से समाज सेवा कर राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए निरंतर कार्यरत है आगे बोलते हुए संजीव राजपूत ने कहा कि मां भारती की सेवा में समर्पित प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता को पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस पर बधाई देता हूं । बीजेपी की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने अपने खून पसीने से सींचा है, पार्टी को संभाला है, पार्टी को सशक्त किया है देश की आवाज को बुलंद किया है, उन सभी को, छोटे से कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ पद पर रहने वाले सभी लोगों का आज मैं शीष झुकाकर प्रणाम करता हूं हमें सिर्फ चुनाव नहीं जीतना, बल्कि जनता के दिल को भी जीतना है* । हमें विश्वास है कि कार्यकर्ताओं की ताकत हमें इसी तरह से ऊर्जा देती रहेगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, जिला मंत्री रजत चौधरी, चक्रेश जैन, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, शरद तिवारी, दीपक शाक्य, राज कुमार वर्मा, उषा जाटव, प्रमिला पालीवाल, सोनिया चक, प्रदीप शर्मा, रवि प्रकाश धनगर, जितेंद्र भदौरिया, पंकज कुशवाहा, मोनू चौहान, अभिषेक मिश्रा, रोहित भदौरिया सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें