बहराइच : ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर युवक की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

बहराइच l फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतापुर मोड़ पर नहर के पास ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से ट्रक्टर के नीचे दबे युवक की हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम जी पुत्र हेमराज उम्र 20 वर्ष निवासी शरद पारा थाना फखरपुर औलिया पुरवा गांव अपने नानी के घर ट्रैक्टर ट्राली में रखा रोटावेटर लेकर खेत की जुताई करने के लिए लिया जा रहा था कि ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ने से सरजू नहर में ट्रैक्टर जाकर पलट गया और युवक ट्रक्टर के नीचे दब गया देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सामु० स्व० केंद्र फखरपुर से रेफर के बाद एम्बुलेंस न मिलने से निजीवाहन से ले जाने पर आधा घण्टा बाद किया एडमिट

थाना फखरपुर को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर लाया गया जहां पर चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया परिजनों ने बताया कि फखरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस न मिलने से हालत नाजुक देखते हुए परिजनों ने युवक को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय ले गए लेकिन आधा घण्टा तक युवक को एडमिट नही किया गया जिससे उसकी मौत हो गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले