एम,वी एस कालेज का परीक्षा परिणाम घोषित

भास्कर समाचार सेवा

बकेवर, इटावा एमवीएस इंटर कॉलेज हर्राजपुर में परिक्षा फल वितरण कर दिया गया है ।जिसमे कक्षा 1 से लेकर 9,एवं 11 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है ।कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया जी ने बच्चो को पुरष्कारो से सम्मानित किया।जिसमे क्लास 11 से श्रेया सिंह प्रधम ,अनुषी द्वतीय, 9 से योगेन्द्र सिंह प्रधम, करण शर्मा द्वतीय ,8 से अविरल प्रधम ,भानु प्रताप द्वतीय,श्रेणी प्राप्त हुई।मेधावी,छात्रो को पुरुष्कार वितरित किए गये । उन्होने बच्चों को बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है शिक्षा हमे समाज में रहना और जीवन की चुनौतियों से लड़ना सिखाती है ।
इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर नितिन उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया की जीवन में हार जीत बनी रहती है हारने बाले को जीवन में निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी गलती को ढूँढ कर उसको सही करके आंगे निरंतर प्रयास करना चाहिए आज हमारे इंटर कॉलेज का रिजल्ट 96% रहा है ये हमारे अध्यापकों और बच्चो कि कड़ी मेहनत का नतीजा हे इस मौक़े पर प्रबंधक विनोद शर्मा जी ,डा राजेश सिंह चौहान जिला प्रवक्ता प्रधान संगठन इटावा , सतेंद्र यादव , योगेन्द्र सिंह , रामसंकर , नेहा ख़ान , आरती यादव , रचना सिंह , श्यामलता पोरवाल आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा||

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें