दीपशिखा के डीएसपी पद पर चयन होने पर क्षेत्र में छाई खुशी

लोगों ने दीपशिखा के परिजनों को दीं बधाइयां

भास्कर समाचार सेवा
किशनी/मैनपुरी। क्षेत्र की बेटी के डीएसपी के पद पर चयनित होने पर लोगों के बीच में खुशी छा गई वहीं कई गणमान्यों ने फोन कर परिजनों को बधाई दी है।
क्षेत्र के गांव नगला दिनू निवासी कल्याण सिंह शाक्य पुत्र शंकर सिंह शाक्य सहायक विकास अधिकारी आईएसडी के पद पर विकास खण्ड सैंया आगरा में कार्यरत हैै। बताते चलें कि कल्याण सिंह की पत्नी मीरा शाक्य स्वयं भी हायर सैकेन्ड्री स्कूल में शिक्षिका है। उनकी बेटी दीपशिखा शाक्य ने दसवीं की शिक्षा केन्द्रीय बिद्यालय मुरैना तथा बारहवीं की पढाई विक्टर काॅन्वैन्ट स्कूल मुरैना मध्यप्रदेश में हाशिल की। इसेे बाद दीपशिखा ने कडी मेहनत की और यूपीपीसीएस की तैयारी शुरू करदी। उन्होंने दो बार पहले भी प्रयास किये पर सफलता हाथ नहीं लगी। पर एक शिक्षिका के तौर पर मां मीरादेवी ने बेटी को हमेशा आगे बढने को हौंसला दिया। तीसरी बार के प्रयास में दीपशिखा ने वह पा लिया जिसके सपने उसने देखे थे। दीपशिखा के पिता ने बताया कि यूपीपीसीएस की परीक्षा में दीपशिखा ने छियासठवीं रैंक प्राप्त की है। क्षेत्र की बेटी की इस सफलता पर विधायक ब्रजेश कठेरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान,सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य,प्रेम सिंह शाक्य,ब्लॉक प्रमुख सोनम बाल्मीकि सहित कई गणमान्य ने बधाई दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें