भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। शनिवार को एतिहासिक कालिका मंदिर पर सूदूर आंचलों के भक्तों ने चिलचिलाती धूप में मां के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका। दिन भर मां के भक्तों की भारी भीड़ मंदिर पर उमडती रही। वहीं वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था न होने के चलते सड़क के किनारे जाम की स्थित बनी रही।
कालिका मंदिर पर सुबह से ही देबी भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। दिन भर चिलचिलाती धूप में प्यास से व्याकुल देबी भक्तों ने पूजा अर्चना व बच्चों के मुंडन संस्कार कराते हुए मत्था टेककर पूजा अर्चना की। इसके अलाबा दिन भर दर्शन करने आने बाले भक्तों के लिए पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण जाम की स्थित बनी रही। वाहन सड़क के किनारे आडे तिरछे लगे नजर आये। वहीं चोर उचक्कों से बचने के लिए लखना चौकी इंचार्ज संजय दुबे लाउडस्पीकर से देबी भक्तों को मंदिर परिसर में प्रवेश पर सावधान रहने की हिदायत देते नजर आये। इसके अलाबा प्रभारी निरीक्षक बकेवर विक्रम सिंह पुलिस फोर्स के साथ बाहनों का जाम हटवाते नजर आये। इसके अलाबा मंदिर के समीप बने तालाब पर पुलिस फोर्स के साथ लोगों को स्नान न करने की हिदायत देते रहे। क्योंकि पूर्व में एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो चुकी है। इसकॆ कारण प्रशासन चौकसी बरतने