दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी जिले में सरकारी जमीनो पर भू माफियाओ द्वारा अवैध कब्जे की नीयत से कराये जाने वाले अवैध निर्माण कार्यों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भू माफिया प्रशासनिक मशीनरी की मदद से आये दिन किसी न किसी बेशकीमती सरकारी जमीनों को निशाना बना उनमे कब्जा कर अवैध निर्माण का कार्य बेखौफ रूप से शुरू कर देते हैं।
सदर तहसील व ललौली थाना क्षेत्र के चन्दौरा मजरे महना गाँव निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र मानसिंह ने सदर एसडीएम को दिये गये लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से अपने गांव के ही आरोपितों नरेश, सुरेश व श्रीकेशन यादव पुत्रगण शंकर यादव द्वारा गाँव के अन्दर स्थित एक बेशकीमती सार्वजनिक आम रास्ते की जमीन पर दबंगई पूर्वक नीव खुदवा उसके बगल में स्थित मंदिर व कुँए को क्षतिग्रस्त कर अवैध अतिक्रमण का प्रयास कर सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध करने व विरोध करने पर ग्रामीणों को जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत
शिकायतकर्ता ने दबंगो द्वारा रात के समय निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने की आशंका जताई है। जिसने दबंगो द्वारा स्वयं के साथ अवैध निर्माण का विरोध करने वाले ग्रामीणों के साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात मारपीट व जान माल के नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका जताई है। शिकायतकर्ता ने एसडीएम से आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही कर अवैध निर्माण में रोक लगवा अवरुद्ध किये जा रहे सार्वजनिक रास्ते को खुलवाए जाने की मांग की है।
शिकायकर्ता ने क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों समेत स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी संदिग्धता जाहिर करते हुए बार बार लिखित व मौखिक शिकायत करने पर भी मामले की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। एसडीएम ने शिकायतकर्ता को मामले की जांच करवा आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया है।