
औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर में चाचा की हत्या करने वाले आरोपी युवक को 24 घंटे के भीतर पकड कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलतपुर के गांव मिश्रीपुर निवासी 72 वर्षीय श्याम नरायन दुबे पुत्र स्व लालमन दुबे गुरुवार की देर शाम को अपने घर के बहार बैठे थे, तभी भतीजा महेंद्र दुबे पुत्र बाबूराम दुबे औरैया किसी काम से गया था, शाम को दारू के नशे में धुत होकर वापस आया तभी वह गाली गलौज करने लगा जब चाचा ने गाली देने से मना किया तो उसने ईट से अपने चाचा के ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे वह गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये चीख पुकार की आवाज सुनकर आये पुत्र राहुल व कुलदीप ने उठाया तो उक्त युवक मैके से भाग गया।
जानसे मारने के लिएचाचा को ईंट नही मारी
स्वजन अस्पताल लेकर गये जहा पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था,छोटे पुत्र राहुल ने थाने में सूचना दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने फफूंद औरैया मार्ग पर स्थित पढ़ीनपुल के पास से उसको गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये युवक ने बताया कि हम दारू पीये थे, गाली दे रहे थे, लेकिन हमारे चाचा हमको हड़काने लगे हमे बुरा लग गया तो हमने उनको ईट मार दी जिससे वह गिर गये थे, हमने जानसे मारने के लिए ईट नही मारी थी। पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।