अयोध्या। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज अयोध्या दौरे पर रहे लगभग 12 बजे श्रीराम एयरपोर्ट पर उतर कर,सड़क मार्ग से 12 किमी दूरी तय कर अयोध्या पंहुचे, जहां उन्होंने सर्वप्रथम निर्माणाधीन रामजन्मभूमि का दर्शन किया, साथ ही निर्माण कार्य का जायजा लिया, उसके बाद अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी पंहुचकर दर्शन पूजन किया, हनुमानगढ़ी में शिंदे द्वारा अपने दल का चुनाव चिन्ह धनुष बाण रामभक्त हनुमान को भेंट किया गया, पुजारियों द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
वही साथ मे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीश भी मौजूद रहे, इसी क्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं महाराष्ट्र से सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा भी धनुष बाण हनुमान जी को भेंट किया गया। मीडिया से पूछे गए प्रश्न के जवाब में श्रीकांत शिंदे ने कहा अयोध्या यात्रा विशुद्ध रूप से आस्था व भावना का विषय है ना कि राजनैतिक उनके द्वारा बताया गया इसके पूर्व भी उनके पिता के द्वारा बिना मुख्यमंत्री न रहते हुए अयोध्या का दर्शन किया गया है उनके द्वारा यह भी कहा गया भगवा और हिंदुत्व शिवसेना का पूर्व से ही विषय रहा है।
दर्शन पूजन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिव सैनिकों सहित पुनः पंचशील होटल वापस पंहुचे और प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता में उनके द्वारा हिंदुत्व के नाम के सहारे प्रधानमंत्री मोदी में आस्था दिखाने का कार्य किया गया उनके द्वारा कहा गया बाला साहब ठाकरे के सपनों को साकार करने का कार्य महाराष्ट्र में उनके मुख्यमंत्रित्व काल में किया जाएगा साथ ही यह भी बताया गया बाला साहब ठाकरे के सपनों को साकार करने में प्रधानमंत्री मोदी जी का योगदान महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा बालासाहेब ठाकरे का सपना पूर्व में ही कश्मीर में धारा 370 हटाने का व अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का रहा, जिसकी परिणति प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज की जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कुछ लोग जो कि हिंदुत्व विरोधी हैं उनके द्वारा पूर्व में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में विभिन्न प्रकार के आरोप प्रत्यारोप जैसे मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे आदि के नाम के सहारे लगाई जाते रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा मंदिर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है।
जनवरी में मूर्ति स्थापना की तारीख भी बता दी गई है जिससे विरोधियों के पास अब बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है ,उन्होंने कहा सावरकर के विषय में बोलने वाले लोग हिंदू विरोधी हैं सावरकर ने हिंदुत्व के उत्थान व हिंदू समाज के समर्थन में कार्य किया था जो सावरकर का विरोध करेगा हम उसका विरोध करते हैं महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ व्यवहार के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में उनके द्वारा कहा गया संपूर्ण भारत के निवासी चाहे व किसी भी प्रदेश के क्यों ना हो सब हिंदुस्तानी हैं महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर भारतीयों के साथ वैसा ही व्यवहार उनके मुख्यमंत्री रहते किया जाएगा जैसा महाराष्ट्र के लोगों के साथ किया जाता है।
प्रेस वार्ता के अंतिम चरण में उनके द्वारा कहा गया बाला साहब ठाकरे के नाम से महाराष्ट्र भवन का निर्माण शीघ्र अयोध्या में कराया जाएगा जिसके लिए मुख्यमंत्री से जमीन की मांग उनके द्वारा की जा चुकी है प्रेस वार्ता के अंत में तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पीतल की गदा चांदी का मुकुट और सोने का धनुष बाण भेंट किया मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया प्रेस वार्ता के बाद वह लक्ष्मण किला जाएंगे ।
जहां पर संतों महंतों से मुलाकात करेंगे उसके बाद शाम को सरयू आरती में हिस्सा लेंगे। संपूर्ण कार्यक्रम पूर्ण रूप से अव्यवस्था का शिकार हो गया मुख्यमंत्री द्वारा हनुमानगढ़ी दर्शन के दौरान जोन के आईजी प्रवीण कुमार द्वारा अन्य पुलिसकर्मियों सहित मौजूद पत्रकारों के साथ जमकर धक्का-मुक्की की गई जिसमें कई पत्रकार जमीन पर गिर पड़े, पत्रकार वार्ता के दौरान इस अव्यवस्था के लिए पत्रकार वार्ता में मौजूद समस्त पत्रकारों से माफी भी मांगा।