
दैनिक भास्कर समाचार सेवा
बिहार । मधुबनी के सर्व समाज में सुख शांति,भाईचारा और विश्व कल्याण हेतु मधुबनी जिले के लखनौर ग्राम में दिनांक 23 अप्रैल से 4 मई तक 11 दिवसीय श्री महाविष्णु यज्ञ का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ समिति के अध्यक्ष मित्रपति सिंह(मदन झा) सहित कमिटी के अन्य पदाधिकारियों ने यूएनआई (वार्ता) से बातचीत करते हुए बताया कि ग्राम के श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाई के कुटिया में वैशाख शुक्ल तृतीया (अक्षय तृतीया) तदनुसार 23 अप्रैल से 4 मई तक मिथिला के ही संस्कृत के प्रकांड विद्वानों के सानिध्य में श्री महा विष्णु यज्ञ का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
इस पावन शुभ अवसर पर विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े बड़ी संख्या में धर्म आचार्यों के अलावा वरिष्ठ राजनेताओं सहित नौकरशाह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।श्री झा ने बताया कि ग्राम में लगभग 50 वर्षों के बाद श्री महाविष्णु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।इस मौके पर डॉ.जयशंकर झा 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत पुराण का अपने श्री मुख से प्रवचन करेंगे। साथ ही श्रीमाधवाचार्य सहरसा 30 अप्रैल से 3 में तक मानस भार्तंड गोस्वामी श्री इंदु भूषण जी गोस्वामी के सुपुत्र श्री पुनीत पाठक जी महाराज (वृंदावन) वाले भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके साथ ही 11 दिनों तक वृंदावन धाम के कलाकारों द्वारा रासलीला का भी आयोजन होगा। श्री महाविष्णु यज्ञ के आयोजन के लेकर जिले के सभी ग्राम वासियों में हर्षोल्लास है। बड़ी संख्या में लोग यज्ञ के तैयारी में जुट कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दे रहे हैं।