कानपुर । घाटमपुर में साढ़ के चिरली गांव निवासी वृद्ध महिला के खेत में मवेशी चराने से मना किया तो दबंगों ने गली गलौच करते हुए वृद्धा के साथ मारपीट कर दी। वृद्धा ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। साढ़ थाना क्षेत्र के चिरली गांव निवासी 60 वर्षीय पार्वती पत्नी स्व देवी दयाल ने रविवार को साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनके खेत में पकी खड़ी गेहूं की फसल में रात में गांव का रहने वाला युवक सूरज पासी पुत्र सुघर पासी अपने जानवर छोड़ देता है।
खेत में मवेशी जाने से मना करने पर दबंगों ने पीटा
वहीं जिसपर उन्होंने उसे खेत में खड़ी फसल को मवेशी से चराने से मना किया तो युवक ने अपने साथी गांव निवासी सोनू के साथ वृद्धा को गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। जिसके बाद युवक मौके से भाग निकले, जिसकी शिकायत वृद्ध ने साढ़ थाने पहुंचकर की है। वृद्धा की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। मामले में साढ़ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।