लखीमपुर : शिक्षक ने अपने वेतन से प्राइमरी बच्चों को चिड़ियाघर घुमाया

लखीमपुर खीरी। बिजुआ विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय काशीपुर व प्राथमिक विद्यालय बेबहा मुन्नुसिंह के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने अपने निजी वेतन से 2 दर्जन बच्चो को मेघा अलंकरण शैक्षिणक भ्रमण के तहत चिड़ियाघर व विज्ञान केन्द्र का भ्रमण करवाया। खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडे की प्रेरणा से बेसिक शिक्षा अपने नित नये आयामों को छू रही है। इसी क्रम में विकासखण्ड बिजुआ के प्राथमिक विद्यालय काशीपुर इंचार्ज प्रधानाध्यापक आशुतोष वर्मा व प्राथमिक विद्यालय बेबहा मुन्नुसिंह के इंचार्ज प्रधानाध्यापक पीयूष वर्मा ने एक नई पहल की है।

विद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति एवं वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को अपने वेतन से स्वयं के खर्च पर एसी बस से लखनऊ टूर करवाया बच्चों ने लखनऊ में चिड़ियाघर और आंचलिक विज्ञान केंद्र का खूब लुत्फ उठाया। प्राथमिक विद्यालय काशीपुर व बेबहा मुन्नुसिंह के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि अगर भविष्य में मौका मिलता है। तो अगले वर्ष से अब यहां प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। हर वर्ष छात्र छात्राओं को अलग-अलग जगहों का भ्रमण कराया जाएगा। जिससे गांव के प्राइमरी के बच्चे बाहर जाकर बाहरी माहौल को सीख सकें और नई नई जानकारियां प्राप्त कर सकें।

इस कार्य के लिये गांव वालों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक के इस कार्य की इतनी प्रशंसा की ।बताया कि ऐसे अध्यापक हर विद्यालय में होने चाहिए। इससे पहले भी प्राथमिक विद्यालय काशीपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार ने अपने वेतन से सभी बच्चों को प्रतिवर्ष आई कार्ड एवं टाई बेल्ट वितरित करते रहते हैं । यह लगातार बेसिक विभाग में उम्दा कार्यों के लिए जिले में चर्चा में रहते हैं। इनके इन्हीं कार्यों के लिए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने अपने आवास पर भोजन पर बुलाकर सम्मानित भी किया था। मिशन कायाकल्प में प्राथमिक विद्यालय काशीपुर का ढांचा बदलकर विद्यालय को बुनियादी स्तर को सुधार दिया है और प्रयास निरंतर जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें