
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गश्त के दौरान हथगाँव थाना उपनिरीक्षक रामदेव पटेल ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ दबिश देकर मुख़बिर की सटीक सूचना पर दो नफ़र वारन्टी अभियुक्त रमाकांत पुत्र इंद्रपाल निवासी गौसपुर व अरविंद कुमार यादव पुत्र जितपाल यादव निवासी गज्जू का पुरवा मजरे गौरी थाना हथगांव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्त स्थानीय थाने से गाँजा तश्करी व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत वांछित थे जिनके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।
इसी प्रकार जाफरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जयचन्द्र भारती ने हमराहियों की टीम के साथ मुख़बिर की सटीक सूचना पर एक वांछित अभियुक्त व वारन्टी रामसागर सोनकर पुत्र बाबू राम सोनकर निवासी ग्राम बन्डवा थाना जाफरगंज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त स्थानीय थाने से नाबालिग को अगवा कर छेड़छाड़ व दुराचार मामले में वांछित था। जिसके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।