मेजर रामवीर सिंह आईटीआई में निशुल्क चिकित्सा कैंप का किया आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

शिकोहाबाद-:फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में मेजर रामबीर सिंह आई टी आई आवास विकास कालोनी में आर जी हास्पीटल द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा कैम्प लगाया गया कैम्प का उदघाटन शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरविन्दर मिश्रा, समाज सेवी राजीव गुप्ता, हरचरन सिंह उर्फ चन्नी सरदार, कुल्दीप गुप्ता, रामब्रेश यादव ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया कैम्प में त्वचा सम्बन्धी, नाक, कान, गला, पेट सम्बन्धी रोग विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद थे कैम्प लगाने के लिए शिकोहाबाद समाज सेवी संगीता शर्मा ने काफी प्रयास किया था जिसका परिणाम ये हुआ कि आज डाक्टर दीपक कुमार ने अपने हास्पीटल के डाक्टरों की टीम द्वारा कैम्प में आये हुए मरीजों का चौकप किया क्षेत्रीय लोगों को जैसे ही पता चला कि आज मेजर रामबीर सिंह आई टी आई में एक निशुल्क कैम्प लगने वाला है बैसे ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई सर्जन डाक्टर दीपक कुमार ने मरीजों को चौकप करके उन्हे निशुल्क दवाऐं मुहैया कराई
यहां एक बात गौर करने वाली थी कि आज तक किसी भी कैम्प में त्वचा सम्बन्धी कोई डाक्टर नही आता था लेकिन आगरा से आई डाक्टर सोनम सिंह ने महिलाओं के चहरे पर असमय हो रहे काले धब्बे, झुर्रियां जैसे रोगों का चैकप कर दबाऐं दी कैम्प में करीब 100 से ज्यादा मरीजो का चेकअप किया और कुछ मरीजो को ऑपरेशन की भी सलाह दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें