गौरव प्रतिभा फाउंडेशन द्वारा आयोजित मॉडलिंग एंड डांस के ग्रांड फिनाले में मॉडल्स व डांसरो ने बिखेरे जलवे

मानसी दुबे इटावा मिस यू पी, ईशाना तिवारी किड्स यूपी, वही सिद्धार्थ कपूर आगरा बने मिस्टर यूपी

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद— गौरव प्रतिभा फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय गौरव उपाध्याय की स्मृति में मॉडलिंग एंड डांसिंग का सीजन–5 का ग्रैंड फिनाले पालीवाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें इटावा, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद सहित कई जिलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अजय पाल सिंह ने कार्यक्रम ने फीता काटकर किया शुभारंभ व विशिष्ट अतिथि डॉ० मयंक भटनागर, कल्पना राजोरिया, शशिकांत शर्मा, सौरभ लहरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया, फाउंडेशन अध्यक्ष आशू उपाध्याय ने किया, कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में मुंबई से मनोज शर्मा उपस्थित रहे।
फाउन्डेशन उपाध्यक्ष निकी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कई जिलों की बच्चों ने प्रतिभाग किया है आज जो भी बच्चे यहां से जीतकर जाएंगे उनको ब्रजवुड इंडस्ट्री के माध्यम से एल्बम सॉन्ग व फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम में मुख्य जज के रूप में मैसेज इंडिया आइकॉनिक साबी पूनिया, फैशन इनफ्लुएंसर अंकिता परिहार, व इटावा जीएसकेजी पॉलिटेक्निक कॉलेज की डायरेक्टर निमिता तिवारी रही।
मानसी दुबे मिस यूपी, नेहा जैन 1st रनरअप मिस यूपी, संस्कृति कश्यप 2nd रनरअप मिस यूपी, ईशाना तिवारी किड्स यूपी, कृष्णा शर्मा किड्स यूपी 1st रनरअप सिद्धि गुप्ता 2nd रनरअप किड्स यूपी,
सिद्धार्थ कपूर मिस्टर यूपी, विशाल सिंह 1st रनर अप मिस्टर यूपी, निखिल सिंह 2nd रनर अप मिस्टर यूपी रहे।
वही डांस में वासु ने फर्स्ट, कीर्ति ने सेकंड, हर्ष पटेल ने थर्ड प्राइज जीता।
इस दौरान कार्यक्रम में मिनी राठौर, रितु शर्मा, कुलदीप यादव, नितिन श्रोतीय, फारुक कुरेशी, आर्यन गुप्ता, माधव यादव, गोपाल शर्मा, विशाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें