प्रेमज़ाल में फ़सी शादीशुदा महिला का धर्मपरिवर्तन कर किया निक़ाह , पीड़ित पति ने कराया मुकदमा दर्ज


भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद ।
थाना मझोला के इलाके सिरकोइ भूड़ में युवक द्वारा शादीशुदा महिला को प्रेमज़ाल में फंसाकर उसका धर्मपरिवर्तन कराए जाने के बाद निक़ाह किए जाने का मामला सामने आया है।
मझोला के इलाके सम्राट अशोक नगर निवासी पीड़ित युवक ने इंस्पेक्टर मझोला को तहरीर देते हुए बताया पास के ही इलाके भूड़ के रहने वाले युवक ने उसकी बीवी को अपने प्रेमज़ाल मे फ़साया फिर उसका धर्मपरिवर्तन करने के बाद उसके साथ निक़ाह कर लिया । इतना ही नहीं आरोपी युवक के साथ उसके परिवार वाले भी इस साजिश में शामिल हैं। फिलहाल इंस्पेक्टर मझोला के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।

पति को छोड़ मोहित पर फिदा हुई बबली
पीड़ित द्वारा थाना मझोला पुलिस को दी गई तहरीर में बताया आरोपी सिरकोइ भूड़ निवासी युवक की मुलाकात उससे हुई थी । जिसमें उसने अपना नाम मोहित पाल बताया दोनो में दोस्ती के बाद मोहित का घर आना जाना शुरू हो गया। इसी बीच पीड़ित की 20 वर्षीय बीवी मोहित पर फिदा हो गई और मोहित ने उसे अपने प्रेमज़ाल मे फसा लिया ।

साल भर चली लव स्टोरी के बाद मोहित निकला शमशुल अली
साल भर बबली और मोहित के बीच चली लंबी लव स्टोरी के बाद जब बबली ने मोहित से शादी करने को कहा तब बबली को पता चला उसका प्रेमी वो मोहित नही जिसपर वह फिदा हुई थी बल्कि शमशुल अली है।

शादी के लिए धर्मपरिवर्तन की रखी शर्त
बबली ने आरोपी युवक मोहित उर्फ शमशुल से जब शादी किए जाने की बात की शमशुल उसे घर ले गया । जहां घर वालो के सामने बबली से जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराए जाने के लिए कहा गया और दोनो ने निक़ाह कर लिया ।

पुलिस ने इन धाराओं में की कार्यवाही
धर्मपरिवर्तन का मामला सामने आने पर थाना मझोला पुलिस ने आरोपी युवक मोहित उर्फ शमशुल के खिलाफ धारा 498 जान से मारने की धमकी 506 साजिश की धारा 120 बी 3 /5 / 1 उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्मपरिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना 8 अप्रैल की सुबह 11 बजे की बताई जाती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक