प्रभावी मतदाता व्यापारी सम्मेलन का आयोजन आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताई सरकार की उपलब्धियां


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर ।नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा ने प्रभावी मतदाता व्यापारी सम्मेलन का आयोजन कर शुरू सरकार की उपलब्धियां बताना शुरू कर दिया । नगर निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है । सोमवार को नगर स्थित एक फार्म हाउस में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रभावी मतदाता व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन का संयोजक महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने किया। इस आयोजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर । मुख्य अतिथि के रूप में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने सरकार सरकार द्वारा कराई गई उपलब्धियों को गिनाया । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में व्यापारियों से गुंडा टैक्स लिया जाता था। अब गुंडे अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। प्रदेश में योगी का बुलडोजर माफियाओं पर चल रहा है। और आगे भी चलता रहेगा। उत्तर प्रदेश की छवि को बदला गया है मातृशक्ति को सुरक्षा का भाव मिला है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा का भगवा लहराना है और 2024 के चुनाव में मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है जिसके लिए हमें संकल्प लेना है । इस अवसर पर महानगर महामंत्री संजीव शर्मा विधायक अजीत पाल त्यागी पप्पू पहलवान महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल नगर अध्यक्ष नितिन गोयल व्यापार मंडल अध्यक्ष शहजाद चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद भारतीय अनिल शर्मा समाजसेवी विनोद जिंदल ज्ञानेंद्र सिंघल डॉ केशव त्यागी सभासद बिंदु त्यागी उषा चौधरी दमयंती गोयल मनोज शर्मा ललित गोयल मोहित गर्ग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल महामंत्री अरविंद सिंघल कोषाध्यक्ष संदीप कंचन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत गोयल उपाध्यक्ष मनोज गर्ग संगठन मंत्री बबलू गोयल उपाध्यक्ष मनीष गर्ग उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल जिला महामंत्री पंकज गर्ग, मुरादनगर अध्यक्ष राकेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष विनोद जिंदल, जिला मंत्री विनोद धनकर, युवा अध्यक्ष अजय वर्मा, सर्राफा अध्यक्ष लोकेश वर्मा, उपाध्यक्ष कुलदीप गर्ग, महामंत्री रामकिशन (भदौली वाले) संरक्षक राजकुमार गर्ग ने स्वागत किया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक